पाली जिले में 3 माह में 100 करोड़ की लागत से लगेगी सोलर लाइटें, किसानों को सोलर पंप देंगे

पाली जिले में 3 माह में 100 करोड़ की लागत से लगेगी सोलर लाइटें, किसानों को सोलर पंप देंगे

पंचायत समिति सभागार में आयोजित देसूरी ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई को संबोधित करते हुए विधि एवं कानून केंद्रीय मंत्री पी.पी.चौधरी ने कहा कि जिले में 3 माह में 100 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा लगाने का लक्ष्य तैयार किया गया है। वहीं किसानों को 33 हजार करोड़ के सोलर उर्जा पम्प दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। इन योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले चार वर्षों से देश के विकास को बढ़ाया है। यही कारण है कि गांव से लगाकर ढाणी तक विकास कार्य हुए हैं। गुड़ा जाटान सरपंच ने विक्रमसिंह इंदा ने जनसुनवाई में प्रस्ताव रखा कि जनता जल योजना पंचायतों पर बोझ बन गई है। जिसके कारण विकास प्रभावित हो रहा है। चौधरी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की है। पंचायत समिति सदस्य प्रेमसिंह राजपुरोहित ने किसानों के लिए तारबंदी का मुद्दा उठाया तो भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह राजावत ने तारबंदी में 30 प्रतिशत किसानों का छूट देने का प्रस्ताव रखा।

सेंदड़ा| केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री ने रायपुर पंचायत समिति में ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ पाली लोकसभा की सोजत विधानसभा की 12 ग्राम पंचायतों के सरपंच,ग्राम सेवक, पंचायत समिति सदस्यों की बैठक ली। इस मौके चौधरी ने बताया कि इन 12 ग्राम पंचायतों सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सोलर लाइटें प्रदान की जा रही है। इन सोलर लाइटों को क्षेत्र के लिए सांसद कोष से राशि खर्च नहीं कर के निजी कंपनियों से यह फंड उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान शोभा चौहान, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, उपखंड अधिकारी मोहनलाल खटनवालिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरेश यादव, पीएचईडी एईएन डीआर नौगिया, दलपतसिंह, कार्यवाहक विकास अधिकारी गिरीश जीरोता, उपप्रधान देवीसिंह आदि मौजूद थे।

जनसुनवाई में चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समाधान का दिया आश्वासन

देसूरी. पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री चौधरी।

बांधों की भराव क्षमता बढ़ाने की मांग

देसूरी. देसूरी सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि सेलीनाल बांध पिछले कई वर्षों से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है मगर उसकी भराव क्षमता कम होने के कारण कई महिनों तक पानी व्यर्थ बह जाता है। ऐसे में बांध में पानी की आवक को ध्यान मे रखकर इसकी भराव क्षमता को बढ़ाया जाए। जिससे किसानों को इस बांध से सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सके। दूदापुरा सरपंच सम्पतदास वैष्णव ने सेलीनाल बांध में किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग की। घाणेराव वार्डपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ने बताया कि घाणेराव पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जहां सभी पंचायतों को गौरव पथ के नाम 58 लाख की राशि दी। वहीं घाणेराव काे मात्र 30 लाख की राशि दी गई। इतना ही नहीं मेगा हाईवे मुंडारा तक ही बनाया जा रहा, जबकि उसका निर्माण देसूरी तक होना चाहिए था। इस दौरान राजेश मेवाड़ा एसडीएम, विक्रमसिंह राजपुरोहित विकास अधिकारी, खीमाराम चौधरी उपप्रधान आदि उपस्थित थे।

जनसुनवाई में पेयजल का मुद्दा छाया

रोहट| उपखंड क्षेत्र के खुंडावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को एसडीएम अजय की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान सरपंच सोहनसिंह परमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने खुंडावास को हेमावास बांध कमांड क्षेत्र में जोड़ने को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि वर्ष 1967-68 में खुंडावास हेमावास बांध कमांड क्षेत्र से जुड़ा हुआ था। वर्तमान में नहीं है। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों की किश्तें नहीं आने, सड़क निर्माण करवाने आदि मुद्दों पर भी चर्चा के साथ एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच सहित सदाराम विश्नोई, भाणाराम हीरागर, बाबूखां मोयला, युसुफ खां मोयला, दलपतसिंह, थानसिंह, जबरसिंह आदि मौजूद थे। इसी तरह धोलेरिया शासन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र में एसडीएम अजय की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने की समस्या रखी।

post a comment