खोखरा ओवरब्रिज के पास पलटा टैंकर, लोगों में दूध ले जाने की लगी होड़

खोखरा ओवरब्रिज के पास पलटा टैंकर, लोगों में दूध ले जाने की लगी होड़

सोजत समीपवर्ती खोखरा गांव सरहद में शुक्रवार को एक दूध का टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे टैंकर में भरा करीब 21 हजार लीटर दूध टैंक के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बह गया।

बड़ी मात्रा में दूध के गिरने के कारण वहां पर दूध का रेला बहने लगा। लोगों को जानकारी मिली तो लोग बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे आेर दूध भर कर ले जाने लगे। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के मेहसाणा से दूध भर कर दिल्ली जा रहा टैंकर खोखरा ग्राम स्थित फोरलेन पर बने पुलिया के कुछ पहले असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में टैंक के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें भरा सारा दूध बह गया। इस दौरान लोगों में वहां दूध ले जाने की होड़ लग गई। गनीमत रही कि टैंकर फोरलेन से नीचे पलटा, जिससे राजमार्ग जाम नहीं हुआ आेर चालक को भी ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। सूचना मिलने पुलिस भी मौके पर पहुंची।

post a comment