नियमित ड्यूटी की मांग, होमगार्ड ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
सोजत | सोजत क्षेत्र के होमगार्ड जवानों ने अपनी नियमित ड्यूटी व पुलिस कांस्टेबल के बराबर वेतनमान देने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पूतला फूंका। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीएम मुकेश चौधरी को सौंप कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का निवेदन किया। इस अवसर पर होमगार्ड मोहनलाल बोराणा व मूलचंद चौैहान की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि न्यायालय की ओर से भी होमगार्ड को पुलिस कांस्टेबल के बराबर वेतन देने का निर्णय दिया हैं लेकिन सरकार ने इस वर्ष के बजट में होमगार्ड जवानों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी स्थाई ड्यूटी ओर कांस्टेबल स्तर का वेतन सेवायें देने की मांग की हैं।