सोजत में फिर बंदरोंं का उत्पात, हमले से वृद्घ महिला घायल, नागरिकों में गुस्सा, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

सोजत में फिर बंदरोंं का उत्पात, हमले से वृद्घ महिला घायल, नागरिकों में गुस्सा, धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

बंदरों के आतंक से शहर में आज भी दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरूवार दोपहर पावटा चौक के एक मकान में दिनदहाड़े एक वृद्घ महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पावटा चौक निवासी सोहनी देवी उम्र 80 वर्ष प|ी स्व. छोगाराम कलाल अपने घर में कार्य कर रही थी कि अचानक आतंकी बंदर घर में घुसकर महिला पर हमला बोल दिया, वृद्घ महिला के जोर से चिल्लाने पर पर मोहल्लेवासी एकत्रित हुए आेर बंदर को भगाया। घायल महिला को नागरिकों द्वारा राजकीय चिकित्सालय सोजत में लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब हैं कि पूर्व में भी शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों के हमले से कई नागरिक लहूलुहान हो चुके हैं। बंदरों के आतंक को लेकर नागरिकों द्वारा एसडीएम व जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस आेर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा हैं। इन बंदरों के आतंक से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सोजत में फिर उत्पाती बंदरो को पकड़ने के लिए शहरवासी कर रहे हैं इंतजार

नगर पालिका बैठक में भी मचा था बवाल, टैंडर भी हुए जारी

पिछले दिनो जब नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई तो उसमें शहर के सेवगों का बास, भंडारियों का बास, कोट का मोहल्ला के नागरिकों ने पालिका की साधारण सभा में इन बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका को घेरा था, इसको लेकर साधारण सभा में एक घंटे तक जमकर बवाल मचा। जब पालिका पर दबाव पड़ा तो उन्होंने टेंडर जारी कर बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया। टीम तीन दिन तक बंदरों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वे हमेशा उन्हें छका कर भाग जाते। बाद में टीम ने आश्वासन दिया कि वे एक सप्ताह भर बाद में वापस आयेगें लेकिन आज तक वह टीम वापस नहीं आई और बंदरों के उत्पात से आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं।

दहशत ऐसी कि लोगों का छत पर जाना भी हुआ बंद

बंदरों के कारण शहर के मोदियों के बास, कोट का मोहल्ला, सेवगों का बास, सब्जी मण्डी, भंडारियों का बास, सांकड़ी गली में बंदरों जमावड़ा रहता हैं। लोगों में इन उत्पातियों का इतना भय हैं कि लोग छत पर जाना भूल गए हैं आेर हमेशा छत कर दरवाजा बंद रखते हैं। इन बंदरों ने भरे बाजार में हाथ में टिफिन लेकर जा रहे बच्चों पर हमला करते हुए उनसे टिफिन छीन कर भाग जाते हैं। इसके अलावा भी वे दर्जनों नागरिकों को काट कर घायल कर चुके हैं।

लीपापोती कर रहा हैं प्रशासन, समस्या का समाधान नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर देंगे धरना

इस बारे में जब लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पाती बंदरों को पकड़ने का अनुरोध किया था, तब प्रशासन ने सुमेरपुर में किसी संपर्क के जरिये बंदरों को पकड़ने वाली टीम को बुलाया था लेकिन इस टीम को गए हुए करीब एक माह का समय हो गया हैं। लोगों ने फिर इस समस्या को प्रशासन के सामने उठाया। लेकिन कोई भी अधिकारी इसमें गंभीरता नहीं दिखा रहा। पार्षद गजेंद्र सोनी, सुनीता सोनी, पूर्व पार्षद पुष्पा चितारा, भाजपा नेता सोहन मेवाड़ा, श्रवण जीनगर, समाज सेवी पदम चितारा, अर्जुन सांखला कहना हैं कि अगर इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। प्रशासन को तीन दिन का नागरिकों ने अल्टीमेटम दिया हैं, अगर टीम वापस नहीं आई तो एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल के जरिये कुंभकर्णी नींद में सोये अधिकारियों को जगाया जायेगा।

post a comment