ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार सोजत | शहर के मोड भट्टा इलाके में एक प्लाट में खड़ा ट्रैक्टर व ट्रॉली गत 9 दिसंबर…
सोजत | शहर के मोड भट्टा इलाके में एक प्लाट में खड़ा ट्रैक्टर व ट्रॉली गत 9 दिसंबर को चोरी हो गया था। बुधवार को सोजत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। एएसआई दलाराम मीणा ने बताया कि बीते दिनो रतनलाल पुत्र पेमाराम माली ने उसके परिचित के प्लाट में खड़े ट्रैक्टर व ट्रॉली को चुराने का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सेंदड़ा थाना एरिया के रेलड़ा निवासी जयसिंह पुत्र नारायणसिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार कर लिया।