धाकड़ी मोड़ के पास पत्थर से टक्करा कर पिकअप पलटी, चालक घायल

धाकड़ी मोड़ के पास पत्थर से टक्करा कर पिकअप पलटी, चालक घायल


सोजत|
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फोरलेन हाईवे पर मंगलवार दोपहर पाली से ब्यावर की ओर जा रही एक पिकअप संकेतक बोर्ड के पास पड़े पत्थर से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार ड्राइवर घायल हो गया, जिसे तुरंत ही एम्बुलेंस 108 की सहायता से सोजत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्य आरक्षी दीनाराम ने बताया कि मंगलवार दोपहर पिकअप को लेकर बदनोर भीलवाड़ा निवासी पुखराज 25 पुत्र नैनूलाल पाली से ब्यावर की ओर जा रहा था। इस दौरान धाकड़ी मोड पर पत्थर से टकरा कर पलट गई। जिसमें ड्राइवर फंस गया, जिसे लोगों ने बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

post a comment