सोजत में चार और मारवाड़ से एक स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि

सोजत | एक बार फिर से स्वाइन फ्लू का वायरस का सक्रिय मंगलवार को जहां सोजत से एक साथ चार मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, वहीं मारवाड़ जंक्शन के वोपारी से भी एक महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है।जानकारी के अनुसार सोजत के चार मरीजोें को पिछले काफी दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी इस पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया और स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई, जहां स्वाइन फ्लू सामने आया। इधर, मारवाड़ जंक्शन के वोपारी में भी एक महिला की अधिक तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया था। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर से आई रिपोर्ट में महिला को स्वाइन फ्लू पॉजिटीव आया है। इसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया और बुधवार को सर्वे करवाया जाएगा।
16 दिनों में 8 मरीज अौर दो की मौत
गौरतलब है कि जिले में पिछले 16 दिनों में 8 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें अभी तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। हालांकि सोजत के चार मरीजों की पुष्टि अभी तक चिकित्सा विभाग ने नहीं की है, लेकिन वोपारी में महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि विभाग के अधिकारियों ने की है।