खोखरा के पास मिनी ट्रक व कार में टक्कर, 5 घायल
सोजत | राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खोखरा गांव में शनिवार देर रात्रि पुलिए के नीचे साइड में खड़ी एक कार को पीछे से मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पांच युवक घायल हो गए। घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग गया। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
केकड़ी से जा रहे थे अहमदाबाद :प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी (अजमेर) निवासी मो.अजहरूद्दीन, बल्लू खां, अमजद खां, सुनील वर्मा व संदीप शनिवार रात्रि केकड़ी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। रात्रि करीब 12 बजे वे खोखरा ग्राम स्थित पुलिया को पार कर कुछ देर रूके। इसके बाद जैसे ही कार में बैठे पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर पर रेफर किया।