सोजत | गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को किया बंद ,अब 2 KM घूम के होगा शहर में प्रवेश
सोजत | कई दिनों से विवाद में पड़े गंगा पेट्रोल पंप के पास रोड कट को आज प्रशासन द्वारा बंद क्र दिया गया अब शहर में प्रवेश के लिए 2 KM घूमना होगा | हलाकि अभी फोरवीलर वाहनों के लिए रोक लगाई गयी हैं व् टू वीलर वाहनों के निकलने के लिए थोड़ी जगह रखी गयी इसी कट से सभी रोडवेज बसे व् सभी शहर में प्रवेश करने वाले वाहन इसी कट के सोजत शहर में प्रवेश करते थे जो आज से 2 KM दूर रेंदडी रोड ब्रिज के निचे से प्रवेश करेंगे या मोड़ भट्टा चौराहा से प्रवेश होगा |