सिटी होम का आवास मेला मारवाड़ जंक्शन में आज से
सिटी होम पाली मुख्यमंत्री जन आवास योजना का मारवाड़ जंक्शन में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक कृष्णा टेंट हाउस मार्किट रोड आवास मेले का आयोजन किया जाएगा। सिटी होम ने 2 से 6 जनवरी को सोजत रोड में और 28 से 31 दिसंबर को खेरवा में आवास मेला किया था। जिसमे आमजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आवास मेला में इन कैम्प में जन जन तक मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत नया बस स्टैंड के पास पाली में विकसित हो रही आवास योजना के जानकारी दी जाएगी। अफोर्डेबल हाउसिंग के इस प्रोजेक्ट में 1 बीएसके और 2 बीएसके फ्लैट्स की 3 बिल्डिंग होगी। इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट में डवलपमेंट कॉलोनी होगी। जिसमें कम्युनिटी हॉल, योग, मेडिटेशन एरिया, बच्चों के लिए खेल, कूद एरिया, वॉक-वे, जॉगिंग ट्रैक, लेडीज कार्नर, वॉलीबाल कोर्ट, कमर्शियल एरिया, गार्डन फ्री स्कूटर पार्किंग, गॉर्ड रूम, डिजाइनर एंट्री गेट आदि की व्यवस्था उपलब्ध होगी।