डीजल के अभाव में सोजत में फिर हांफी रोडवेज

डीजल के अभाव में सोजत में फिर हांफी रोडवेज

सोजत | रोडवेजकी बसों में ड्राइवर कंडक्टर की लापरवाही के कारण बीच रास्ते में डीजल के अभाव में रोडवेज की बस खड़ी रहना अब आम बात हो गई है। पिछले माह सोजत में ही दो बार रोडवेज बस डीजल के अभाव में काफी देर तक खड़ी रही, इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इन घटनाओं के बावजूद रोडवेज के चालक परिचालक अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार दोपहर मरूधर केसरी रोड पर देखने को मिला। डीजल के अभाव में ब्यावर से सोजत की आेर रही बस में अचानक डीजल खत्म हो गया तथा वह राईका छात्रावास के पास बंद हो गई। इससे काफी देर तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तत्पश्चात चालक आेर परिचालक दो छोटे प्लास्टिक के कैन में डीजल लेकर आए पाइप की सहायता से डीजल को टंकी में डाला।

post a comment