सिटी होम आवास शिविर का खैरवा में

सिटी होम आवास शिविर का खैरवा में

सिटीहोम पाली में मुख्यमंत्री आवास कैंप का आयोजन खैरवा में किया गया। कंपनी के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया की इस आवास कैंप में स्थानीय लोगों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जन आवास योजना का आवास प्रोजेक्ट है। मंगलवार को सोजत सिटी में आवास मेला आयोजित होगा। इस प्रोजेक्ट में 1 बीएसके 2 बीएसके फ्लैट्स जो कि जी 3 बिल्डिंग होगी। इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट में डेवलप्ड कॉलोनी होगी। जिसमें कम्युनिटी हॉल, योग, मेडिटेशन एरिया, बच्चों के लिए खेल, कूद एरिया, वॉक वे, डिजाइनर एंट्री गेट आदि की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट पाली शहर की अब तक से सबसे बेहतरीन सुविधा और लाइफ स्टाइल युक्त प्रोजेक्ट होगा। कंपनी सोजत सिटी मैं इस आवास कैंप का भव्य आयोजन करेंगी

post a comment