पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, बंद दफ्तर पर ओढ़ाई चुनरी, रखी चूड़ियां

पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन, बंद दफ्तर पर ओढ़ाई चुनरी, रखी चूड़ियां

सोजत | सोजतनगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा में गुरुवार को चेयरमैन मांगीलाल चौहान तथा कांग्रेस पार्षदों के बीच हुई नोक-झोंक को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने पालिका कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शहर में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही बंद पड़े कार्यालय के बाहर चुंदड़ी ओढ़ाई तथा चूडिय़ां रख दी। संगठन के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने चेताया कि अगर शीघ्र ही शहर में विकास कार्य नहीं करवाए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि गुरूवार को साधारण सभा की बैठक में अभद्रता को लेकर दोनों पक्षों में हुई तकरार के बाद सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कई पार्षद मर्यादा तक भूलकर अपशब्दों की बौछार कर दी थी। शहर में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के पार्षदों ने भी खूब हंगामा मचाया। इसके चलते पुलिस जाब्ता को बुलाने के साथ ही चेयरमैन को अपने कक्ष में जाकर दुबकना भी पड़ा था। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

अब बोर्ड की वापस बैठक 27 को

नगरपालिका प्रशासन ने एक बार फिर से नए सिरे से बोर्ड की बैठक को 27 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। जिसमें मुख्य रूप से टाउन हॉल निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए विचार- विमर्श होगा। बैठक बुधवार दोपहर तीन बजे पालिका सभागार भवन में ही होगी।

कांग्रेसीबौखला गए हैं : चौहान

^शहरमें करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में टाउन हॉल सीवरेज को लेकर बैठक रखी गई थी, लेकिन कांग्रेस ने साजिश के तहत हंगामा करते हुए इन पर चर्चा ही नहीं होने दी, ताकि भाजपा को इन बड़े कामों का जस नहीं मिल सके। सोजत का विकास ही उनकी प्राथमिकता है आेर वे बोर्ड के सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने की मंशा रखते हैं चाहे वह पक्ष का हो अथवा विपक्ष का। मैं कांग्रेस से डरने वाला नहीं हूं। -मांगीलालचौहान, चेयरमैन, नगरपालिका, सोजत

देर रात कांग्रेस ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई, सुबह चुंदड़ी चूड़ियां लेकर पहुंचे नगर पालिका

कांग्रेसने देर रात्रि ही अपने पार्षदों के साथ ही मंथन कर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिस पर दर्जनों कार्यकर्ता नगर पालिका के मुख्य दरवाजे के बाहर एकत्रित हो गए आेर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।

post a comment