सोजत रोड में रेलवे लाइन पर बिजली के पोल से तार टूटा, पौन घंटे तक लगा जाम

सोजत रोड में रेलवे लाइन पर बिजली के पोल से तार टूटा, पौन घंटे तक लगा जाम

सोजत रोड | ट्रेनको बिजली से संचालित करने के लिए सोजत रोड से मारवाड़ जंक्शन के बीच बिजली के पोल लगाने के बाद इन पर तार लगाने का कार्य प्रगति पर है। शुक्रवार दोपहर को कस्बे के फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर कार्य के दौरान बिजली के पोल से तार टूट कर रेलवे लाइन पर लटक गए। तारों के मार्ग में आने पर रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। सूचना पर तकनीकी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे मार्ग में लटक रहे टूटे तारों को उपर उठाने का कार्य शुरू किया। जिसमें काफी समय लग गया। करीब पौन घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। दोपहर में इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अत्यधिक रहता है। जिसके चलते रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों का जमघट लंबी कतारें लग गई। आवागमन बाधित रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोजत रोड. फुलाद मार्ग रेलवे फाटक पर जाम में फंसे वाहन।

post a comment