5 जनवरी तक जमा होंगे प्रतिभा सम्मान के आवेदन

5 जनवरी तक जमा होंगे प्रतिभा सम्मान के आवेदन

सोजत | मालीसैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत सिटी द्वारा माली समाज सोजत के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सामाजिक स्तर पर सम्मान किया जाएगा। संस्था के सोहनलाल टांक ने बताया कि समाज के वे विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2016-17 में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एकेडमिक योग्यता में 65 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा सरकारी स्तरीय खेलकूद गतिविधियों में राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है। वे सभी अपने आवेदन 5 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं।

post a comment