सोजत शहर में विकास कार्य नहीं होने पर भड़के पार्षद चेयरमैन को बंद होना पड़ा कमरे में, पुलिस बुलानी पड़ी
शहरमें विकास कार्य ठप होने से खफा सोजत नगरपालिका की गुरुवार को आहूत बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। शुरूआत में ही चेयरमैन मांगीलाल चौहान को घेरते हुए कई पार्षद तो अपनी मर्यादा भी भूल गए। उन्होंने अपशब्दों की बौछार करते हुए जोरदार हंगामा किया। इससे माहौल गर्मा गया। स्थिति को बेकाबू होता देखकर पुलिस जाब्ता को बुलाया गया। साथ ही चेयरमैन को भी उनके समर्थक घेराबंदी करते हुए एक कमरे में ले जाकर बिठा दिया। लगातार हंगामा होते देखकर आखिर बैठक को स्थगित कर दिया गया।
नगरपालिका सभाकक्ष में काफी समय बाद बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों का प्रस्ताव भी लिया जाना था, मगर बैठक शुरूआत के 5 मिनट में ही जोरदार हंगामा हो गया। वरिष्ठ पार्षदों ने समझाइश का प्रयास भी किया, मगर हालात ज्यादा बिगड़ते देखकर सोजत थाने से सीआई समेत पुलिस जाब्ता को बुलाया गया। गुस्साए लोगों ने चेयरमैन चौहान के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की। बैठक में पालिका पार्षद राजकुमार टांक, गणपतसिंह सांखला, मंजू अखावत, सुनीता सोनी, रामअवतार भाटी, सुरेशसिंह, जुल्फिकार अली, किरणबाला, सुरेशसिंह, रामनिवास, पुष्पादेवी, दुर्गाराम घांची, अशफाक अहमद, संपतराज देवड़ा सहित कई नगर पालिका कार्मिक उपस्थित थे।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र सोनी ने उत्पाती बंदरों बेसहारा मवेशियों को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौँपा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान आक्रोशित हो गए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। इससे विपक्षी पार्षदों और चौहान के बीच जबरदस्त बहस हो गई। विपक्ष के पार्षदों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ वार्ड के लोगों की समस्या को सदन में रखा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम पार्षद टोनू चौहान, राजेश तंवर के साथ लेखाकार विजयराज मोहिल ने समझाइश की, लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि सभी आक्रोशित सदन में जोरदार टेबलें बजाने लग गए। इसके बाद सत्तापक्ष की ही पार्षद पुष्पादेवी वैष्णव भाजपा नेता राजेंद्र वैष्णव ने अपने वार्डवासियों को लेकर सदन में आए पिछले कई माह से अधूरे पड़े कार्य को लेकर हंगामा खड़ा किया।
उनके साथ आए नागरिकों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष चौहान पिछले 6 माह से वार्ड में विकास कार्यों को लेकर लगातार रूप से आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन एक भी काम नहीं हो रहा है। वे राजनैतिक भेदभाव की भावना से ग्रसित होकर वार्ड में काम ही नहीं होने देते।
^उत्पाती बंदरों के झुंड से परेशान करने के बाद वार्ड 12 में शंभूसिंह की प|ी को काट लिया। उसके 40 टांके आए। इसी के विरोध में ज्ञापन देने के लिए गया था, लेकिन नगर पालिका चेयरमैन ने पूर्व चेयरमैन मोहनलाल मेरे साथ अभद्रता की। गजेंद्रसोनी, प्रतिपक्ष नेता, सोजत
^जब-जब कांग्रेस का चेयरमैन रहा ै। हमेशा विपक्ष को मान सम्मान दिया तथा साथ लेकर चले हैं। भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गजेंद्र सोनी को अभद्र भाषा से संबोधित किया। यह लोकतंत्र के लिए कुठाराघात है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है विरोध दर्ज करवाएगी। -चुन्नीलालचाडवास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष,पाली
बैठक पार्षदों की, लोगों को भी बुलाया
बैठकपार्षद मंडल की थी, मात्र 5 मिनट में ही हंगामा कर दिया। यहां तक कि कुछ पार्षद तो अपने साथ वार्ड के लोगों को भी लेकर बैठक में पहुंच गए। लोग भी बोलने लग गए। इससे माहौल ज्यादा बिगड़ा
मर्यादा भी भूल गए पार्षद
कईपार्षदों ने अपने वार्ड में काम नहीं होने का मामला उठाते वक्त मर्यादा खोई, बैठक शुरू होते ही अपशब्दों की बौछार से माहौल गर्माया, आखिर में बैठक स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी
पहली बार पुलिस का पहरा
सोजतनगर पालिका बोर्ड की बैठक में जबरदस्त हंगामा, हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस को बैठक में बुलाना पड़ा, आक्रोश शांत होने तक समर्थकों ने पालिकाध्यक्ष चौहान सदन से रवाना कर कमरे में भेजा
पूर्व पार्षदों की तस्वीरों को लेकर भी हुआ जोरदार हंगामा
बैठकशुरू होते ही सबसे पहले राज्य सरकार की आेर से मनोनीत सहवृत सदस्य सुरेश सुराणा राज गुप्ता का साफा शॉल आेढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद विपक्ष के पार्षद बालमुकुंद ने कहा कि नगर पालिका के पूर्व पार्षदों की तस्वीरों को अनुचित जगह पर रखा है। ऐसे में यह उनका अपमान है। इस पर पालिकाध्यक्ष चौहान ने ईआे रवि खन्ना को निर्देश दिया कि यह करतूत किसकी है, इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश की जाए।
कमरेके बाहर पुलिस तैनात
इसबीच पालिकाध्यक्ष चौहान को उनके समर्थकों ने सभागार भवन के पास वाले कमरे में बैठा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाहक एसएचआे मय जाब्ता पालिका पहुंचे और बंद कमरे के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात कर दिया। इसके बावजूद भी करीब एक घंटे तक जोरदार नारेबाजी होती रही। लोगों को पुलिस ने खूब शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वार्डवासियों का कहना था कि जब तक नगर पालिका उनके वार्ड में विकास कार्यों का ऑर्डर देकर लिखित में उसकी कॉपी उन्हें नहीं देगी, वे इसी तरह हंगामा करते रहेंगे।