गुजरात में BJP की जीत का सिक्सर, सीटें 100 पार

गुजरात में BJP की जीत का सिक्सर, सीटें 100 पार

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मतगणना जारी है. रुझानों में गुजरात में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. ताजा नतीजों में बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 76 सीटें पा सकीं है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां 40 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 सीटें पा सकी है.

गुजरात चुनाव जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी इस परीक्षा में खरे उतर पाते हैं या नहीं. Exit Poll के बाद से भाजपा जहां जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस पाटीदारों का साथ मिलने से गुजरात में 22 साल बाद वापसी की उम्मीद में है.

post a comment