सोजत में रोडवेज के स्मार्ट कार्ड वितरित सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति सोजत की आेर रविवार को बस स्टैंड पर वरिष्ठ…

सोजत में रोडवेज के स्मार्ट कार्ड वितरित सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति सोजत की आेर रविवार को बस स्टैंड पर वरिष्ठ…

सोजत में रोडवेज के स्मार्ट कार्ड वितरित

सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति सोजत की आेर रविवार को बस स्टैंड पर वरिष्ठ नागरिकों को 98 स्मार्टकार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश आेझा सचिव हीरालाल आर्य की अगुवाई में वरिष्ठजनों को यह कार्ड वितरित किए गए। शेष रहे अभ्यर्थियों के कार्ड सोमवार मंगलवार तक वितरित कर दिए जाएंगे। इस मौके कन्हैयालाल शर्मा, पुष्पतराज मुणोत, सतूसिंह भाटी, कैलाशदान चारण, मदनलाल चौहान, रामचंद्र गहलोत, अरविंद आेझा आदि उपस्थित थे।

post a comment