सोजत रोड | रेलवेलाइन के दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का संचालन बिजली से करने का कार्य द्रुतगति से चल रहा है। इसके लिए पोल
सोजत रोड | रेलवेलाइन के दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का संचालन बिजली से करने का कार्य द्रुतगति से चल रहा है। इसके लिए पोल लगाने के बाद वायरिंग का कार्य किया जा रहा है। रेलवे ने 2019 में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद से दिल्ली के बीच बिजली से ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विद्युतीकरण के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन द्रुतगति से हो सकेगा।