सड़क निर्माण को लेकर कंटालिया के ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे

सड़क निर्माण को लेकर कंटालिया के ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे

कंटालिया | विभिन्नमांगों को लेकर शनिवार को ग्रामीण अनशन पर बैठ गए। ज्ञात रहे कि 27 सितंबर 2015 को कंटालिया ग्राम के ग्रामीण कंटालिया से सोजतरोड जाने वाली जर्जर हालात की सड़क निर्माण कराने, चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगाने कंटालिया ग्राम को उप तहसील बनाने की मांगों को लेकर भूख हड़ताल अनशन पर बैठे रहे। भूख हड़ताल की सूचना पर भाजपा के जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी ने अनशन पर बैठे लोगों को दिसंबर 2015 तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन देकर ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

post a comment