सोजत | शहर में पिछले 6 माह से उत्पाती बंदरों से नागरिक भयभीत है। आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं खाने-पीने की वस्तुओं ले…
शहरमें पिछले 6 माह से उत्पाती बंदरों से नागरिक भयभीत है। आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं खाने-पीने की वस्तुओं ले जाते हैं। सेवगों के बास निवासी जगदीश प्रकाश कश्यप मोदियों के बास निवासी सुनील राठी ने बताया कि इन उत्पाती बंदरों से घर की महिलाएं हर समय डरी हुई रहती है। बंदर स्कूल जाते बच्चों पर भी हमला कर देते हैं। ऐसे में स्कूल जाने से भी बच्चे डरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिन में इन उत्पाती बंदरों को नहीं पकड़ा गया तो एसडीएम कार्यालय के बाहर आंदोलन करेंगे।
नगरपालिका को किया है पाबंद : प्रदेशमें कई जगह उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए निजी एजेंसी कार्य करती है। नगर पालिका को टेंडर निकालने के लिए कहा है तथा मामला गंभीर है।