सोजत में पेंशनरों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू
सोजत | राजस्थानपेंशनर समाज उपशाखा सोजत के तत्वावधान में सोमवार से पेंशनरों के 7वें वेतन आयोग के परिलाभों को प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय में स्थित पेंशनर भवन में आवेदन शुरू किए गए। उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने बताया कि इस अवसर पर तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा उपकोषाधिकारी कालूराम दरठ एसबीआई के शाखा प्रबंधक धनंजय भारती की उपस्थिति में पेंशनरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। यह 15 दिसंबर तक लगातार चलेगी।