सोजत के बालाजी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, 111 किलो लड्‌डुओं का भोग लगाया

सोजत के बालाजी मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना, 111 किलो लड्‌डुओं का भोग लगाया

शहरके बस स्टैंड पर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर गुरुवार को श्रद्घालुआें द्वारा बालाजी महाराज को 111 किलो के लड्डुओं का भोग लगाया गया। पुजारी हरिकिशन शर्मा वरूण शर्मा ने बताया कि नागरिकों ने बजरंग बली को महाभोग के रूप में गुरुवार को 111 किलो लड्डू तैयार कर उन्हें अर्पण किए गए। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मंदिर में बंदरों ने चखा प्रसाद

सोजत.बसस्टैंड बालाजी मंदिर पर गुरुवार दोपहर को अचानक बंदरों की टोली बालाजी की प्रतिमा के पास पहुंच गई और उन्होंने बालाजी के मुंह में रखे पेड़े के प्रसाद को खाना शुरू कर दिया। पुजारी हरिकिशन शर्मा ने बताया कि दोपहर को तीन बंदरों की टोली अचानक मंदिर में गई और छलांग लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर दिया। इस दौरान वानरों ने पहले तो निकट के प्रसाद को खाना शुरू किया। इसके थोड़ी देर बाद चले गए।

post a comment