सीसीटीवी फुटेज के बावजूद मैला लगाकर ~ एक लाख चोरी करने के आरोपी का नहीं मिला सुराग
जिलेके सोजत थाना क्षेत्र के कस्बे में सोमवार को मुख्य बाजार में हुई एक लाख रुपए की लूट के मामले में दूसरे दिन भी आरोपी का सुराग नहीं मिला। इधर, पुलिस ने नाकाबंदी करवा और टीमें बना आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को निकटवर्ती ग्राम चौपड़ा निवासी पुखाराम पुत्र तेजाराम जाट अपने घरेलू कार्य के लिए एसबीआई बैंक की शाखा से एक लाख रुपए निकाल अपनी शर्ट की जेब में डालकर बैंक से सब्जी मंडी की आेर बाइक पर रवाना हुए थे। इसी बीच रास्ते में किसी ने गंदगी लगा दी और वह शर्ट उतार गंदगी साफ करने लगा तभी आरोपी ने मौका देखते हुए शर्ट लेकर फरार हो गया, जिसमें 1 लाख रुपए थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। पुलिस का दावा है कि फुटेज में 15-16 वर्ष का नाबालिग युवक है, जो संदिग्ध नजर रहा है। फुटेज के अाधार पर पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।