सोजत-जोधपुर के बीच सीधी रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग

सोजत-जोधपुर के बीच सीधी रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग

सोजत | शहरके सभ्रांत नागरिकों ने परिवहन मंत्री युनूस खान को ज्ञापन भेजकर सोजत से जोधपुर के बीच सीधी रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग की है।  परिवहन मंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि पिछले कई वर्षों से रोडवेज की आेर से सोजत जोधपुर के बीच सीधी रोड्रवेज सेवा नहीं है। ऐसे में नागरिकों को निजी बसों में अथवा पाली होकर बस बदल कर जोधपुर जाना पड़ता है। सोजत से जोधपुर की दूरी स्टेट हाईवे 58 मात्र 90 किमी है। ऐसे में सोजत से दर्जनों यात्री रोजाना पाली होकर जोधपुर जाते हैं। अगर सोजत से वाया पाली अथवा राजोला, चौपड़ा होते रोडवेज शुरू की जाए तो पर्याप्त मात्रा में यात्री मिल सकते हैं आेर नागरिकों को सुबह जोधपुर निकल कर शाम तक वापस सोजत पहुंचने की सुविधा मिल सकती है।

post a comment