अवैध तरीके से मिट्टी खुदाई कर बेचने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
सोजत | मंडलाके वार्डपंचों सहित पंचायत के नागरिकों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव में सिवाय चक भूमि में सरपंच उसके पति द्वारा अवैध तरीके से जेसीबी लगा कर मिट्टी की खुदाई कर उसे बेचने पर कार्रवाई करने की मांग की है। वार्डपंच सोनाराम, कन्या देवी आदि की उपस्थिति में पंचायत के नागरिकों ने ज्ञापन में एसडीएम को बताया कि गांव में सिवाय चक भूमि पर सरपंच उसके पति द्वारा जेसीबी लगा कर खुदाई करते हुए उसकी मिट्टी को बेचान कर सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा गलत तरीके से मिट्टी बेचने पर सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई करना जरूरी है। इस मौके कई ग्रामीण उपस्थित थे।