सोजत | शहर में सोमवार दोपहर घर में रखी गैस टंकी के लीकेज होने के कारण रसोई सहित पास के कमरे में लगी आग
सोजत | शहरमें सोमवार दोपहर बड़े मिनारों की मस्जिद के पास घर में रखी गैस टंकी के लीकेज होने के कारण चूल्हा जलाते समय आग लग गई। जिसने रसोई सहित पास के कमरे में भी आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
इसके बावजूद रसोई में रखे घरेलू बर्तन, चूल्हा के साथ पास के कमरे में रखे कूलर, पंखा सहित अन्य प्लास्टिक का सामान जल गया।
हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहािन नहीं हुई। जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद मोहसिन के घर में रखी हुई टंकी लीक हो गई। इस दौरान गैस चूल्हे को किसी ने शुरू किया तो आग लग गई। यह आग कुछ ही देर में पूरे रसोई में फैल गई। घर वालों के चिल्लाने पर आसपास के लोग पानी की बाल्टियां लेकर पहुंचे, लेकिन आग पास के कमरे तक पहुंच गई। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
सोजत में गैस टंकी में लीकेज से आग लगी