सोजत में गहलोत ने माली समाज को भेंट की एंबुलेंस
शहरके माली समाज भवन में रविवार को समाज अध्यक्ष भामाशाह चुतराराम गहलोत ने समाज को नई एंबुलेंस भेंट की गई। जिसका संचालन मात्र लागत मूल्य 5 रुपए लीटर प्रति किमी वसूला जाएगा। इसके अलावा चिकित्सकों की सलाह पर अगर मरीज की स्थिति यह किराया चुकाने की नहीं है अथवा वह जरूरतमंद है तो समाज द्वारा एंबुलेंस की सेवा निशुल्क में दी जाएगी। रविवार को राजकीय चिकित्सालय सोजत की प्रभारी डॉ. अनसुईया हर्ष नर्सिंग स्टॉफ की उपस्थिति में एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।