सोजत सिटी में मेवाड़ा समाज का 45 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को

सोजत सिटी में मेवाड़ा समाज का 45 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को

अखिलराजस्थान क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज का 45 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को शहर के सिरे सिनेमा के सामने स्थित सोनराजजी मैदान में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मेवाड़ा समाज के 43 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधेंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान रोहट कोषाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा सोजत ने बताया कि इस मांगलिक आयोजन के तहत 12 नवंबर को सुबह 7 बजे बारातों का आगमन होगा। सवा नौ बजे सामूहिक निकासी निकाली जाएगी दोपहर 10ः 15 बजे पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होंगे तथा दोपहर 2 बजे आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपदयशो नायक मुख्य अतिथि होंगे।

post a comment