सोजत | फिर कूड़े के ढेर में लगी आग 3 घंटे से लगे दमकल कर्मचारी अब भी आग पर नही काबू

सोजत | फिर कूड़े के ढेर में लगी आग 3 घंटे से लगे दमकल कर्मचारी अब भी आग पर नही काबू

जोधपुरिया गेट के बाहर सुखडी नदी के पास लगे कूड़े के ढेर में आज फिर आग लग गयी जिस के चलते नगर पालिका सोजत व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर पिछले 3  घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिस कर रहे हैं लेकिन आग पर काबू नही हो पा रहा हैं लगभग 08 :30 बजे इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका सोजत तथा सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकरों द्वारा आग को बूजा दिया गया था| लेकिन रात 10 बजे के बाद आग फिर भड़क उठी और भी विकराल रूप में बदल गयी दमकल कर्मचारी तथा सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर अब भी लगे हुए हैं आग पर काबू पाने के लिए| पिछले कई दिनों से आए दिन आग इसी कूड़े  लगती  रहती हैं और नगर पालिका सोजत की बड़ी फायर ब्रिगेड लम्बे समय से खराब पड़ी हैं

पिछले 3  घंटे से मिनी फायर ब्रिगेड व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं |  आग बुजाने के बाद कूड़े में प्लास्टिक होने की वजह से आग फिर से भड़क जाती हैं |

post a comment