एक सेवा ऐसी भी, राजकीय हॉस्पिटल सोजत में सोजत सेवा मंडल की और हर रोज किया जाता हे निशुल्क भोजन वितरण
सोजत | राजकीय हॉस्पिटल सोजत में मरीजो के लिए हर रोज सोजत सेवा मंडल की और से रोगियों के खाने लायक भोजन वितरण निशुल्क किया जाता हे | जिसमे दाल रोटी, दूध खिचड़ी इत्यादी सुबह तथा साय: दिन में 2 बार पिछले कई सालो से किया जा रहा हैं | सोजत सेवा मंडल की और से किये जा रहे इस कार्य के लिए सोजत ऑनलाइन की और से बहुत बहुत धन्यवाद तथा इनकी सोच को सलाम, साथ ही आप सभी से निवेदन हैं की इस प्रकार के हो रहे कार्यो में अपना योगदान देवे तथा इनको आगे बढाये |