महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक बनेगी 30 लाख की सड़क

महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक बनेगी 30 लाख की सड़क

शहरमें महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक सड़क बनेगी। इसके लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। शनिवार को सोजत विधायक संजना आगरी ने इसका उदघाटन किया। इस मौके पर आगरी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सोजत शहर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में अनवरत रूप से विकास होता रहे। सोजत शहर भी बड़े शहरों की तरह आधुनिक सुविधाआें से युक्त बने। इसके लिए उनका लगातार प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग ने पानी के कम प्रेशर जवाई के मीठे पानी का स्टोरेज बढ़ाने के लिए 10 लाख लीटर पानी के टैंक 10 इंच वाली 11 किलोमीटर की नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महावीर सर्किल से राजपोल गेट तक बनने वाली सड़क के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इससे शहरवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

post a comment