सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष बाजौर कल से जिले के दौरे पर
राज्यसैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर पाली जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान 5 नवंबर रविवार को पाली पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार बाजौर रविवार को सुबह 9:30 बजे सोजत रोड पहुंचेंगे, जहां वे शहीद राई जैथ नाथ का सम्मान करेंगे। इसके बाद 10:30 बजे सारंगवास के राई रावतसिंह वीर चक्र, 11:15 बजे गांव खाकरा गुडाकला के सिपाही पूनमराम चौहान, 12:15 बजे शहीद स्मारक भैसाना में सूबेदार भंवरसिंह सेना मेडल, दोपहर 1:30 बजे कांकलावास तहसील देसूरी के राईरामसिंह, 2:45 बजे धानदा तहसील रानी के सीएफएन जोधाराम, 3:45 बजे धनी तहसील बाली के राई जालम सिंह, शाम 5 बजे गांव गलथनी तहसील सुमेरपुर के शहीद कैप्टन उम्मेद सिंह के आश्रितों वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं का निस्तारण जिला प्रशासन अथवा राज्य सरकार के स्तर पर करवाएंगे।
इसके बाद सोमवार को रोहट रायपुर गांव के दौरे पर रहेंगे। जहां पीपल की ढाणी रोहट के शहीद कोपल शंभूराम, शहीद स्मारक गांव झूठा रायपुर के पेटी ऑॅफिसर जब्बरदा, भीला रायपुर के पेटी आफिसर पूरणसिंह रावत, बोरवार रायपुर के नायक बाबू सिंह, रेलड़ा सिपाही कुंप सिंह, मूंदरी ब्यावर सिपाही पूरण कठात, बाईपास ब्यावर राई हनुमानसिंह और बाईपास पेट्रोल पंप के पास ब्यावर में शहीद ग्रेनेडियर मोहन कठात का सम्मान उनके आश्रितों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे