दुर्ग का सौंदर्य निखारने के लिए एकजुट हुए नागरिक
शहरके इतिहास की प्राचीनतम धरोहरों में शुमार सोजत दुर्ग के विकास इसे पर्यटन स्थल के रूप में निकालने के लिए विभिन्न नागरिक संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। जिसके पहले दिन कई नागरिकों ने मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए। इस कोशिश में अभिनव कलामंच के गोरधनलाल गहलोत, मानव विकास समिति, सोजत महोत्सव समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सोजत ऑनलाइन के साथ यहां के पार्षदों का भी सहयेाग मिल रहा हैं। रविवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत पूर्व चेयरमैन मोहनलाल टांक, आनंद भाटी, आशीष गहलोत, मांगीलाल सोलंकी, रामलाल टांक, पार्षद रामअवतार भाटी, ताराचंद गहलोत, राजूराम कच्छवाह, धनपत गहलोत ने अपने हस्ताक्षर किए। नगर के संभ्रात नागरिकों के हस्ताक्षर के बाद सोजत दुर्ग के सौंदर्यकरण एवं विकास के साथ चामुंडा माता भाकरी पर रोप-वे विकसित करने के साथ किले में बड़ी दूरबीन लगाने इसके अलावा किले के जितने भी पुराने हथियार वापस दुर्ग में लाकर यहां पर एक संग्रहालय बनाने दुर्ग में ही एक साइंस पार्क डवलप करने तथा दुर्ग के चारों आेर एक ट्रैक बनाकर उसके दोनों तरफ छोटा बगीचा तैयार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान इस आेर दिलाया जाएगा।