शिविर में कलेक्टर ने पटवारियों को कम्प्यूटर की दी जानकारी
कलेक्टरसुधीर शर्मा ने कहा कि पटवारी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कलेक्टर शर्मा शुक्रवार को कस्बे में चल रहे पटवार प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षणार्थीयों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 माह के प्रशिक्षण काल में जो भी यहां सिखाया जा रहा है, उसको लगन ईमानदारी से सीखे। यहां सिखाई जाने वाली बातें उनके लिए सार्थक उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी कम्प्यूटर का पूर्ण ज्ञान ले क्योंकि अब सभी कार्य परीक्षाएं कम्प्यूटर से सम्पादित होगी।
स्वच्छताके प्रति किया जागरूक : कस्बेमें पूर्व में सचालित राउप्रावि नंबर 2 में पटवार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व यह भवन जीर्णशीर्ण हो गया था। पटवार प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभारी आरआई कमलेश मीणा ने कस्बेवासियों के सहयोग से इस भवन की मरम्मत रंगरोगन करा बहुुत ही अच्छा रूप दिया।
स्थायी प्रशिक्षण केंद्र घोषित करने की मांग
राउप्राविनंबर 2 के समायोजन के बाद यह से ही भवन खाली है। एेसे में इस भवन को स्थायी रूप से पटवार प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मांग भी रखी। शिविर में कम्प्यूटर सेट विष्णु कुमार व्यास द्वारा भेंट करने की घोषणा की गई।