सोजत | मारवाड़-गाेड़वाड़ में खनिज संपदा तलाशने न्यूजीलैंड से आए विमान ने भरी उड़ान

सोजत | मारवाड़-गाेड़वाड़ में खनिज संपदा तलाशने न्यूजीलैंड से आए विमान ने भरी उड़ान

सोजत | पालीसे गुजरात सीमा तक जालोर, सिरोही बाड़मेर में फैली अरावली पर्वत श्रृंखला में खनिज संपदा तलाशने के लिए मंगलवार से हवाई सर्वे शुरू हुआ। न्यूजीलैंड से आए तीन विमानों में से एक ने उड़ान भरी। दो विमान बुधवार से उड़ान भरेंगे। सिस्टम इंजीनियर ऑपरेशन हैड ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से क्षेत्र में खनिजों की खोज के लिए मैक्फार इंटरनेशनल कंपनी को कार्य दिया गया है। इसके तहत अलग से पैक 750 तीन विमान सोजत हवाई पट्टी पर उतरे थे। प्रतिदिन ये विमान 6 से 7 घंटे तक उड़ान भर सर्वे का कार्य करेंगे। विमानों को देखने के लिए हवाई पट्टी पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। हवाई पट्टी पर प्रवेश पर रोक लगाई गई है तथा सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

post a comment