सोजत | पीओएसमशीन से शत-प्रतिशत राशन वितरित होने की वजह

सोजत | पीओएसमशीन से शत-प्रतिशत राशन वितरित होने की वजह

सोजत | पीओएसमशीन से शत-प्रतिशत राशन वितरित होने की वजह से राशन सामग्री कम उठ रही है। इससे सरकार को करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बचत हुई है। इसके अलावा कालाबाजारी पर भी रोक लगी है। रसद विभाग ने सभी दुकानदारों को पीओएस मशीन से ही राशन सामग्री वितरित करने के निर्देश दे रखे हैं। मैनुअल सामग्री वितरण पर पूरी तरह से रोक लागू है।

अब पीओएस मशीन से कालाबाजारी पर लगाम

post a comment