20 दिन में सोजत रोड से मिला डेंगू का चौथा मरीज

20 दिन में सोजत रोड से मिला डेंगू का चौथा मरीज

सोजत| सोजत रोड से लगातार डेंगू के मरीज सामने रहे हैं। 20 दिनों में अब तक चार मरीजों में निजी अस्पताल से डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अब 14 वर्षीय बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई है। करीब तीन दिनों तक अजमेर के निजी अस्पताल में इलाज चलने के बाद साेमवार को बच्ची को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के जैन स्थानक के पास रहने श्रीगोपाल अग्रवाल की 14 वर्षीय पुत्री अक्षिता को बुखार आने पर तीन दिन तक स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया था लेकिन इसके बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर दुबारा जांच की तो डेंगू का संदिग्ध माना। इस पर उसे अजमेर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डेंगू की पुष्टि की गई। तीन दिनों तक इलाज के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई।

post a comment