सोजत में कवि सम्मेलन आज, तैयारियां पूर्ण

सोजत में कवि सम्मेलन आज, तैयारियां पूर्ण

सोजतस्थापना महोत्सव के तहत शुक्रवार रात्रि को दुर्ग की तलहटी में कवि सम्मेलन रात्रि 8:30 बजे शुरू होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कवियों के लिए विशेष तौर से मंच तैयार किया जा चुका है।  फिल्म अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी भी आयोजन में शिरकत करेंगे। संचालन कवि सिद्घार्थ देवल करेंगे। इसके अलावा कवि जगदीश सोलंकी, कुंवर जावेद, गोविंद राठी, सुनील व्यास, मीनू शर्मा, राहुल शर्मा भी प्रस्तुति देंगे।

लाफ्टरशो फेम अहसान कुरैशी को लेकर सोजतवासियों में उत्साह :  लाफ्टर शो फेम के पहली बार सोजत आगमन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। अखावत ने बताया कि लाफ्टर शो से अपनी पहचान बनाने वाले कुरैशी के सोजत में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। कुरैशी शुक्रवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से पाली होते हुए सोजत आएंगे। अखावत ने बताया कि कवि सम्मेलन को लेकर भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

post a comment