सोजत में बंदरों के हमले से युवक घायल

सोजत में बंदरों के हमले से युवक घायल

सोजतमें गुरुवार शाम को 5-7 बंदरों के हमले से एक युवक घायल हो गया। युवक के शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है। युवक को उपचार के लिए सोजत अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्यामसिंह चारण पुत्र ईश्वरदान निवासी आलावास स्थानीय चांदपोल गेट के बाहर एचडीएफसी बैंक में सुरक्षाकर्मी का कार्य करता है और वह वर्तमान में स्थानीय आऊवों के बास में निवास करता है। गुरुवार सायं वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर पहुंचा तो वहां बैठे बंदरों ने अचानक एक साथ उस पर हमला कर दिया।

जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार नगर पालिका सहित प्रशासन को शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों में भय का माहौल है।

post a comment