सोजत डिस्कॉम की कार्रवाई, ~ 9.80 लाख की पैनल्टी वसूली
जोधपुरडिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के अधीन आने वाले सहायक अभियंताआें के साथ कनिष्ठ अभियंताआें की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विजीलेंस कार्रवाई कर 9.80 लाख रुपए की पैनल्टी वसूली है। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी के साथ बिजली के वॉल्टेज से गडबड़ी करते पाए गए डिफॉल्टरों की सर्विस लाइनें जब्त कर उन पर 9.80 लाख रुपए की पैनल्टी वसूल की है। डिस्कॉम के एक्सईएन महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चीफ इंजीनियर अविनाश सिंघवी के निर्देशानुसार बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में शुक्रवार को फिर से विजिलेंस टीम का गठन किया गया। पारदर्शिता के लिए अभियंताआें का कार्य क्षेत्र बदलकर उन्हें कार्रवाई के लिए भेजा गया। जिसमें उन्होंने चार मामलो में 50 हजार, वहीं एईएन जेईएन सोजत ने 14 मामलो में 1 लाख 15 हजार, जेईएन सोजत रोड ने 15 मामलों में 80 हजार, एईएन खारची ने 45 मामलो में 2 लाख 75 हजार, एईएन पिपलिया ने 12 मामलों में 1 लाख 5 हजार, एईएन बर ने 32 मामलो में 2 लाख 25 हजार जैतारण एईएन ने 23 जगह कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के तहत 1 लाख 30 हजार रुपए का पैनल्टी राजस्व वसूला है। इस प्रकार उपखंड में कुल 145 मामलों में डिस्कॉम ने 9.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर डिफाल्टरों को दंडित किया है।