घट स्थापना के साथ आज शुरू होगा सोजत स्थापना महोत्सव
शारदीयनवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को शहर का स्थापना दिवस समारोह यहां के विभिन्न देवालयों में घट स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर पहले दिन समिति से जुड़े लोग मंदिरों में जाकर मां के चरणों में नमन करते हुए पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव के सफल होने की कामना करेंगे। वहीं शुक्रवार को महोत्सव का पहला पड़ाव शुरू होगा, जिसमें बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाआे की पहल पर महिलाआें की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।इस अवसर पर कवि सम्मेलन 29 सितंबर को होगा।आयोजनों के दौरान कन्याभ्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने के लिए यहां की शिक्षण संस्थाआें में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
26को आयोजित होगी रन फोर सोजत
शहर के लोगों में आपस में प्रेम संबंधों की प्रगाढ़ता मजबूत हो और हर जाति धर्म से जुड़ा नागरिक अपने मन में माटी की कीमत को पहचानते हुए एक साथ चलने आेर शहर के विकास को दौड़ की भांति आगे बढ़ाने के लिए कोट के मोहल्ला स्थित किले से ही रन फोर सोजत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को पीले चावलों का वितरण भी किया गया।