सोजत पुलिस की नाकाबंदी में फंसे तस्कर अंग्रेजी शराब से भरी कार छोड़ भागे
सोजतथाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को बिलाड़ा मोड़ के निकट तस्करों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी तो कार में सवार आरोपी कच्चे मार्ग की ओर भाग गए। पुलिस का पीछा होता देख आरोपी कच्चे मार्ग पर कार छोड़ फरार हो गए। इनोवा कार में अंग्रेजी शराब की 325 बोतलें बरामद की। चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न महंगी ब्रांड वाली शराब की खेप तस्कर इलाके में सप्लाई करने वाले थे, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जाती है। इनोवा कार के इंजन चेसिस नंबर को रगड़ कर मिटाने का प्रयास किया गया है, जिससे माना जा रहा है कि चोरी की कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा कर आरोपी शराब की तस्करी कर रहे थे। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए मादक पदार्थों अवैध रुप से शराब तस्करी की आशंका को देखते हुए जिलेभर में खासकर रात के समय नाकाबंदी कराई जा रही है। रात को ही कार में तस्कर शराब की सूचना पर सीओ सोजत भोमाराम के निर्देशन में कार्यवाहक एसएचओ अशोकसिंह चारण ने एएसआई जगदीश कुमार, हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश कांस्टेबल मनोज सीरवी के साथ बिलाड़ा मोड़ पर नाकाबंदी की।
देर रात को पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी कार लेकर कच्चे मार्ग की ओर भाग गए।
15दिन में तीसरी बार शराब से भरी कार मिली, तस्करों का सुराग नहीं : सोजतथाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले बिलाड़ा मोड़ पर नाकाबंदी की तो तस्कर कार लेकर मंडला गांव की ओर भाग गए। शराब से भरी कार मंडला गांव की सरहद में मिली थी, लेकिन तस्करों का पता नहीं लग पाया।
पांच दिन पहले सोजत पुलिस की नाकाबंदी तोड़ तस्कर दिन में रेंदडी गांव की ओर भाग गए, जिनका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान करीब 327 अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी लग्जरी कार छोड़ तस्कर फरार हो गए। शुक्रवार रात को भी महंगी ब्रांड वाली शराब से भरी लग्जरी कार छोड़ तस्कर फरार हो गए। इन तीनों ही मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब तो बरामद की, लेकिन फरार हुए तस्करी में लिप्त आरोपियों का अब तक पता नहीं लगा।