सोजत में ढाई साल से खराब पड़ी फायर ब्रिगेड आग लगने पर संस्थाओं की दमकलों का सहारा

सोजत में ढाई साल से खराब पड़ी फायर ब्रिगेड आग लगने पर संस्थाओं की दमकलों का सहारा

अधिकारी भेज रहे प्रस्ताव, जनप्रतिनिधि नहीं कर रहे प्रयास

नगरपालिकाके पास 2 दमकलें है। इसमें 25 हजार लीटर क्षमता वाली दमकल पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। 500 लीटर की छोटी दमकल काम की नहीं है। नई दमकल नहीं मिलने के पीछे यहां के विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की कमजोरी है कि वे अपने ही सरकार पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं।

दो दिन पहले ही एक मेहंदी फैक्ट्री तथा ओटो मोबाइल्स दुकान में भीषण आग लग गई थी। आग के चलते पालिका ने साधनों के अभाव में हाथ खड़े कर दिए। आखिर में आलावास के शनिधाम तथा जाडन आश्रम से दो दमकल वाहन पहुंचे तथा आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। दोनों ही दमकल वाहन दूरी से आने के कारण आग ज्यादा भड़क गई थी। अगर सोजत में ही अग्निशमन वाहन होता तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता था। इससे नुकसान भी कम होता।

क्षेत्र की बड़ी कृषि मंडी हाेने के बाद भी आग बुझाने के पर्याप्त साधनों की कमी

सोजतनगर पालिका की अग्निशमन शाखा पूरी तरह से नाकारा हो गई है। पालिका के बेड़े में शामिल 25 हजार लीटर क्षमता वाला अग्निशमन वाहन 3 साल पहले ही कंडम हो चुका है। बार-बार मरम्मत कराने के बाद अब यह वाहन पूरी तरह से हांफ गया है। एक अन्य 500 लीटर का वाहन काम का ही नहीं है। ऐसे में शहर समेत आसपास के इलाके में आगजनी की घटना होने पर प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं की दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि पालिका के अधिकारी नई दमकल के लिए 3 साल में 8 बार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज चुके हैं, मगर बजट के अभाव में इसे मंजूरी नहीं मिल रही। स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर गंभीर नहीं है।

कंडमदमकल की मरम्मत पर हजारों खर्च, अब नाकारा : सोजतनगर पालिका के अग्निशमन बेडे में 2 दमकल वाहन थे। इसमें एक 25000 लीटर पानी तथा दूसरी 500 लीटर पानी की क्षमता वाली है। करीब ढाई साल पहले तकनीकी विशेषज्ञों ने 10 साल पहले पालिका को मिली बड़ी फायर ब्रिगेड को कंडम घोषित कर दिया था। इसकी मरम्मत के लिए कई बार मिस्त्रियों को उदयपुर से बुला कर उन्हें मोटी फीस देते हुए इसे काम चलाऊ बनाया गया। अब यह पूरी तरह से नाकारा हो गई है। 7 दिन पहले अचानक आई गड़बड़ी के बाद तो यह फायर ब्रिगेड नगर पालिका के मुख्य द्वार पर ही खड़ी है।

^पालिकाकी बड़ी फायरबिग्रेड बिल्कुल नकारा हो चुकी है। इसकी मरम्मत को लेकर भी कई बार मोटी फीस देकर मिस्त्रियों को बुलाकर ठीक करवाया गया, लेकिन पुरानी होने के कारण बार-बार खराब हो जाती है। एक बार चालू करने के लिए फिर से उदयपुर से एक्सपर्ट बुलाया है। नई अग्निशमन के लिए स्वायत्त शासन विभाग के डायरेक्टर से लगातार पत्र व्यवहार विभागीय बैठकों में नई अग्निशमन की मांग कर चुका हूं और व्यक्तिगत लेवल पर भी उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। -सोममिश्रा, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका सोजत

^सोजतजैसे बड़े उपखंड के लिए बड़ी फायर ब्रिगेड होना जरूरी है, इसके लिए पहले भी तंग गलियों के लिए छोटी फायर ब्रिगेड नगर पालिका को उपलब्ध करवाई थी। बड़ी वाली फायर ब्रिगेड के नकारा होने की जानकारी है। इसको लेकर स्वायत्त शासन मंत्री को कई बार लिखित रूप में ध्यान दिला चुकी हूं और व्यक्तिगत रूप से भी नई फायर ब्रिगेड दिलाने के लिए बात की थी। जल्दी ही नई अग्निशमन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।

post a comment