सोजत| शहरके नयापुरा इलाके से तीन दिन पूर्व घर से बिना बताये निकली विवाहिता के नहीं लौटने पर स्थानीय पुलिस में पति…
सोजत| शहरके नयापुरा इलाके से तीन दिन पूर्व घर से बिना बताये निकली विवाहिता के नहीं लौटने पर स्थानीय पुलिस में पति द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रमेश माली ने रिपोर्ट दी कि उसकी प|ी 8 सितम्बर को दोपहर में बिना बताये घर से चली गई, इस पर परिजनों ने उसे विभिन्न जगहों पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू की हैं।