बागावास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
सोजत | फोरलेनहाईवे स्थित बागावास गांव के पास सोमवार रात्रि आगे चल रहे बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दो जने घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सोजत अस्पताल लाया गया, जिसमें एक व्यक्ति स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल के भी मामूली चोटें आई। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात्रि बागावास गांव के पास शाहपुरा थाना जवाजा जिला अजमेर निवासी रामेश्वरसिंह अपने साथी कैलाश के साथ पाली से बाइक पर सवार होकर ब्यावर की तरफ जा रहा था, जिसको पीछे रहे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। सूचना मिलते सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इनमें से रामेश्वरसिंह को उपचार के लिए हायर सेन्टर पर रेफर कर दिया, जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दी हैं। प्रार्थी के भाई लक्ष्मणसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।