स्कूलों में लगाई अक्षय पेटियां, कर सकेंगे दान
सोजत | कस्बेके राउप्रावि नंंबर 2 में भामाशाहों के सहयोग द्वारा विद्यालय से उन्हें जोड़ने के लिए स्कूल में स्थापित होने वाली अक्षय पेटिका का शुक्रवार को प्रधान गिरिजा राठौड़ के आवास पर उसमें आर्थिक सहयोग राशि डालकर शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर प्रधान राठौड़ ने कहा कि यह पेटिका लोगों को विद्यालय से जोड़ेगी और जब लोग जुड़ेंगे तो नए विचार सामने आएंगे। इससे विद्यालय की स्थिति में सुधार आएगा और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। इस मौके भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ ने कहा कि अक्षय पेटिका को शुरू करने का मुख्य कारण एक ही है कि आज लोग सरकारी विद्यालयों से दूर होते जा रहे हैं।