सोजत में जन्माष्टमी पर भजन संध्या आज, झांकियां भी सजेगी

सोजत में जन्माष्टमी पर भजन संध्या आज, झांकियां भी सजेगी

सोजत में जन्माष्टमी पर भजन संध्या आज, झांकियां भी सजेगी

सोजत

प्रतिवर्षकी भांति इस वर्ष भी सैनिक क्षत्रिय मालियान समाज के द्वारा मालियों की हवेली में भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारिक झांकियां सजाई जाएगी। श्री सैनिक क्षत्रिय मालियान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मदन छोटेवाला उपाध्यक्ष कमलेश सांखला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रविंद्र कुमार भटनागर, कामदेवसिंह, बहादुरसिंह खीची, विजयसिंह चौहान की अगुवाई में मालियों की हवेली में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाएगी। वहीं जैतारणिया गेट के बाहर माली समाज भवन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

post a comment