सोजत में दहशत का माहोल एक महिला की चोटी काटने मामला आया सामने ..
सोजत | चोटी काटने की खबर बहुत दिनो से TV व् अख़बारो में देख व् सुन रहे थे लेकिन इसकी सुरुआत सोजत में भी हो गयी हैं अस्तलिया बेरा पर मध्य रात्री पोने एक बजे घर मे सोई उदाराम घाची की पत्नी की चोटी काट दी गई महिला घर मे बन्द कमरे में सोई थी परिवार के सदस्य के साथ चोटी काटने के बाद महिला बेहोश हो गई गले व छाती पर तिरशूल बनगया सिंदूर से ऐसी घटना को रोकने के लीये प्रशासन को कदम उठाने होंगे लोग इस से बचने के लिए कई तरह के टोन टोटके अपना रहे हे साथ ही ये भी बताया जाता हे लोग अपने घर के बाहर पंचमुखी बालाजी की तसवीर लगावे कु दुशस्ति व तान्त्रिक बिदिया से बचाव होगा जय वीर हनुमान
Comments
One thought on “सोजत में दहशत का माहोल एक महिला की चोटी काटने मामला आया सामने ..”