कम अनुभव योग्यता वाले हटेंगे या नहीं, तय नहीं
पंचायतसहायक भर्ती में हुई अनियमितताओं के बाद परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया शुक्रवार को 10 ब्लॉक के पीईईओ बीईईओ के समक्ष अपना पक्ष रखने का कार्य पूरा हो गया। पीईईओ के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अब डीईओ प्रारंभिक द्वारा इस मामले की जांच रिपोर्ट कलेक्टर सीईओ को सौंपी जाएंगी। हालांकि पीईईओ द्वारा बनाई जा रही रिपोर्ट में यह तय नहीं है कि भर्ती में चयनित किए गए कम अनुभवी या न्यूनतम योग्यता वाले चयनितों को हटाया जाएगा या नहीं। अब परिवेदना देने वाले अभ्यर्थियों की नजरें कलेक्टर पर टिक गई है।
गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितताओं को लेकर मिली परिवेदनाओं का निस्तारण कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी को करना था, लेकिन डीईओ प्रारंभिक की और से जिन ग्राम पंचायतों से परिवेदनाएं आई उनके पीईईओ संबंधित बीईईओ को बुलाकर स्पष्टीकरण मांगकर इतिश्री कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों को लेकर उप सचिव ने कलेक्टर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर परिवेदनाओं का निस्तारण करने के आदेश जारी किए थे। इस कमेटी में कलेक्टर को अध्यक्ष, जिला परिषद सीईओ सदस्य और प्रारंभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी काे सदस्य सचिव नियुक्त किया है। डीईओ प्रारंभिक गोरधनलाल सुथार ने बताया कि कलेक्टर सीईओ के निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
किस ब्लॉक में कितनी परिवेदनाएं आई
{रोहट- 27,पाली 26, सोजत 62, रायपुर 38, जैतारण 51, मारवाड़ जंक्शन 34, रानी 45, देसूरी 41, बाली 82 सुमेरपुर 47 परिवेदनाएं अाई।
{पाली में कुल ग्राम पंचायत – 321,पंचायत सहायक लगाने थे – 963, कितनी में चयन किया – 292, कितने- 876, रद्द किया- 29 में।
फैक्ट फाइल
453-कुलपरिवेदनाएं आई
223-कितनीग्राम पंचायतों से
321-जिलेमें कुल ग्राम पंचायतें
29-कितनीग्राम पंचायतों में चयन नहीं
8-कितनीग्राम पंचायतों से एक भी परिवेदनाएं नहीं आई
पंचायत सहायक भर्ती